scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, नौ जून (भाषा) विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। कच्चा तेल कीमत के उच्च स्तर पर पहुंचने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से लगातार पूंजी निकासी से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 77.74 पर कमजोर खुला। दिन के कारोबार में यह 77.81 के अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 77.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले, कारोबारी सत्र में रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरता हुआ 10 पैसे की तेजी के साथ 77.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.79 अंक की तेजी के साथ 55,320.28 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 102.48 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का दाम 0.23 प्रतिशत घटकर 123.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments