मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) रुपये में पिछले चार दिनों से चली आ रही तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा। कच्चेतेल की कीमतों में मजबूती आने तथा प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में मजबूती से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.97 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 81.92 के उच्चस्तर और 82.17 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 82.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 99.56 हो गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘81.94 की शुरुआती ऊंचाई के बाद रुपये में 82.21 की तेज गिरावट देखी गई, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के साथ डॉलर इंडेक्स 99.25 के निचले स्तर से बढ़कर 99.65 पर पहुंच गया।’’
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 502.01 अंक की तेजी के साथ 66,060.90 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,636.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.