scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपये की फिसलन जारी- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर, सेंसेक्स 187.89 अंक चढ़ा

रुपये की फिसलन जारी- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर, सेंसेक्स 187.89 अंक चढ़ा

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 96.55 पर पहुंच गया.

Text Size:

मुंबई: विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे फिसलकर 74.54 पर रहा.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 74.53 पर खुला और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.54 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है.

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.42 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 96.55 पर पहुंच गया.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.25 डॉलर प्रति बैरल पर था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा एशियाई मुद्राएं थोड़ा कमजोर कारोबार कर रही हैं. वही कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि से यूरोपीय मुद्रा में कमी जारी हैं.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

दूरसंचार, पावर और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई.

बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 187.89 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 58,852.22 पर पहुंच गया तथा एनएसई का निफ्टी भी 59.85 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,563.20 पर रहा.

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे. इनमें 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

वही दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई.

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में दूरसंचार क्षेत्र पर फिलहाल ख़ास ध्यान है. क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी शुरू की है जिससे दूरसंचार कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा.

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक या 1.96 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था.

वही अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता से एशिया में अन्य बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को भी शुद्ध विक्रेता रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 4,477.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

share & View comments