scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 87.58 पर स्थिर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 87.58 पर स्थिर बंद

Text Size:

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया नुकसान की भरपाई करते हुए 87.58 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। कमजोर अमेरिकी मुद्रा और विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण रुपये की विनिमय दर में स्थिरता रही।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपया सीमित दायरे में रहा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर आक्रामक कदम के बाद बाजार धारणा दबाव में है। ट्रंप ने 27 अगस्त से 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे भारतीय निर्यात पर कुल शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत हो जाएगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 87.56 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.52-87.75 के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 87.58 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के बराबर है।

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.58 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (कमोडिटी और करेंसी) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता ने रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने तेज गिरावट को रोक दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर में नरमी एवं श्रम बाजार के कमजोर होने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच रुपये को निचले स्तरों पर सहारा मिल सकता है।

इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.60 प्रतिशत बढ़कर 66.83 डॉलर प्रति बैरल रही।

विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 98.24 रह गया।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बंबई सूचकांक 765.47 अंक टूटकर 79,857.79 और निफ्टी 232.85 अंक की गिरावट के साथ 24,363.30 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments