scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया 13 पैसे चढ़कर 75.90 प्रति डॉलर पर

रुपया 13 पैसे चढ़कर 75.90 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर को यथावत रखने के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 75.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो दर को चार प्रतिशत पर कायम रखने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के पास विशाल विदेशी मुद्रा भंडार है और केंद्रीय बैंक इसे ‘संरक्षण’ देने के लिए तैयार है।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.99 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75.70 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और अंत में 75.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 76.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 99.87 पर कारोबार कर रहा था।

यह लगातार 11वीं बार है जब दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया है।

वहीं, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 412.23 अंक चढ़कर 59,447.18 और एनएसई निफ्टी 144.80 अंक की मजबूती के साथ 17,784.35 अंक पर पहुंच गया।

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.99 प्रतिशत बढ़कर 101.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 5,009.62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments