scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतरुइया परिवार के कार्यालय ने लंदन में खरीदा ऐतिहासिक घर

रुइया परिवार के कार्यालय ने लंदन में खरीदा ऐतिहासिक घर

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 24 जुलाई (भाषा) एस्सार समूह के सह-मालिक रवि रुइया के पारिवारिक कार्यालय ने लंदन के बीच में करीब 11.3 करोड़ पाउंड के अनुमानित मूल्य वाले ऐतिहासिक मैंशन ‘हनोवर लॉज’ का अधिग्रहण किया है।

‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूल रूप से 1827 में बना हनोवर लॉज लंदन में रीजेंट्स पार्क के पास स्थित है और इस समय यहां निर्माण कार्य चल रहा है। इस ऐतिहासिक इमारत का संबंध पहले रूस के निवेशक आंद्रेई गोन्चारेंको से जुड़ा हुआ था।

ब्रिटेन के संपत्ति बाजार में इस इमारत को एक आकर्षक निवेश माना जाता है।

रुइया परिवार के कार्यालय के प्रवक्ता विलियम रेगो ने इस बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘रुइया परिवार का कार्यालय तर्कसंगत जोखिम-समायोजित रिटर्न लेने के मकसद से रियल एस्टेट समेत तमाम परिसंपत्ति श्रेणियों में निवेश करता रहता है। यह संपत्ति अभी निर्माण के दौर में है।’’

हालांकि इस संपत्ति के लेनदेन से जुड़े वित्तीय ब्योरे की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसका अनुमानित मूल्य करीब 11.3 करोड़ पाउंड आंका गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments