मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के शेयर अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के तहत शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद शुक्रवार को कारोबार में 15 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए।
बीएसई में रुचि सोया का शेयर 12.94 प्रतिशत उछलकर 924.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 14.79 फीसदी के लाभ के साथ 940 रुपये पर पहुंच था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 14.71 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 938 रुपये के पर बंद हुआ।
बीएसई की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी सूचना के मुताबिक, रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दो रुपये मूल्य वाले 6,61,53,846 इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध किया गया है। इन शेयरों के शुक्रवार से कारोबार की मंजूरी भी दी गई थी।
रुचि सोया ने एफपीओ का निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यह निर्गम 24-28 मार्च के दौरान खुला था।
हालांकि, सेबी ने 28 मार्च को रामदेव की अगुवाई वाले पतंजलि समूह की इकाई रुचि सोया के बैंकरों को अपने एफपीओ में निवेशकों को अपनी बोली वापस लेने का विकल्प देने के लिए कहा था। साथ ही उन्हें ‘अनचाहे एसएमएस के प्रसार’ के बारे में चेतावनी दी थी। जिसके बाद 31 मार्च को एफपीओ निवेशकों द्वारा लगभग 97 लाख बोलियां वापस ले ली गई थीं।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.