नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को 14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
रुचि सोया इंडस्ट्रीज के 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के आवंटन की घोषणा एक दिन पहले ही हुई थी, लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर नियामक ने सख्त रूख अपनाया था।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 754.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ जो 13.79 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 19.35 फीसदी की गिरावट के साथ 706 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 14.34 फीसदी टूटकर 749.85 प्रति शेयर पर बंद हुआ।
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया के बैंकरों को एफपीओ के दौरान शेयरों की बिक्री के बारे में अनचाहे एसएमएस के प्रसार को लेकर सतर्क करते हुए निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प देने को कहा था।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.