कोहिमा, छह मार्च (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24,849 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
वित्त मंत्रालय का भी प्रभार रखने वाले रियो ने आगामी वित्त वर्ष के लिए सकल प्राप्तियां 24,849.01 करोड़ रुपये और सकल व्यय 24,699.01 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया।
उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये का अधिशेष सार्वजनिक खाते के तहत खर्च किए जाने की संभावना है, जिसमें पेंशन और वेतन भुगतान शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों- सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना, सीएम जीवन बीमा योजना, ऋण सशक्तीकरण शिखर सम्मेलन और सूक्ष्म वित्त पहल विस्तार तथा एकीकृत व्यापार केंद्र और नवाचार केंद्र को जारी रखने के अलावा अगले वित्त वर्ष में कई नई पहल भी शुरू की जाएंगी।
नगालैंड कौशल मिशन के तहत 2025-26 में 5,000 युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र के रोजगार में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भाषा प्रेम अजय प्रेम
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.