scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतचार प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थलों के उन्नयन के लिए 23,380 करोड़ रुपये की जरुरत: रिपोर्ट

चार प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थलों के उन्नयन के लिए 23,380 करोड़ रुपये की जरुरत: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) देश के चार प्रमुख शहरों में करीब 35 करोड़ वर्ग फुट के प्रमुख कार्यालय स्थलों के उन्नयन के लिए 23,380 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।

संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि बेंगलुरु, मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) और हैदराबाद में प्रथम श्रेणी के कार्यालय का क्षेत्रफल का 34.7 करोड़ वर्ग फुट है और इसके उन्नयन और बदलाव की आवश्यकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्नयन में सेवाओं और सुविधाओं से संबंधित बदलाव के साथ स्थिरता आधारित संपत्ति संवर्द्धन शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कुल क्षेत्रफल के उन्नयन के लिए चार शहरों में लगभग 23,380 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की जरूरत है।’’

सलाहकार कंपनी ने बताया कि शीर्ष सात शहरों में कुल 74 करोड़ वर्ग फुट के प्रथम श्रेणी के कार्यस्थल क्षेत्रफल में इन चार शहरों की हिस्सेदारी 56.9 करोड़ वर्गफुट है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments