scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशअर्थजगतजनधन खातों में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

जनधन खातों में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

Text Size:

हैदराबाद, छह दिसंबर (भाषा) वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने शनिवार को कहा कि देश भर के जनधन खातों में वर्तमान में लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपये जमा हैं, यानी प्रति खाता औसतन 4,815 रुपये।

नागराजू ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) में भारत की वित्तीय समावेशन यात्रा पर 69वें स्थापना दिवस पर कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कुल 3.67 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा एक चमत्कार से कम नहीं रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण थी, जिसने 57 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में शामिल किया।

उन्होंने कहा, ‘जन धन खातों में वर्तमान में लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपये की राशि है, जिसका औसत प्रति खाता लगभग 4,815 रुपये है। करीब 78.2 प्रतिशत जन धन खाते ग्रामीण या अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं और 50 प्रतिशत खाते महिलाओं के नाम हैं।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments