scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतफाइव स्टार बिजनेस का 1,960 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा

फाइव स्टार बिजनेस का 1,960 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) एनबीएफसी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का 1,960 करोड़ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अभिदान के लिए नौ नवंबर को खुलेगा।

चेन्नई स्थित कंपनी का आईपीओ नौ नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली सात नवंबर को खुलेगी।

मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,960 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की जाएगा। इसमें शेयरधारकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों के शेयर भी शामिल है।

एनबीएफसी को टीपीजी, मैट्रिक्स पार्टनर्स, नॉरवेस्ट वेंचर्स, सिकोइया और केकेआर जैसे विभिन्न निवेशकों से समर्थन मिला हुआ है।

वर्तमान में टीपीजी एशिया की कंपनी में 21.45 प्रतिशत, मैट्रिक्स पार्टनर्स की 12.67 प्रतिशत, नॉरवेस्ट वेंचर की 10.17 प्रतिशत और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स की 8.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस सूक्ष्म उद्यमियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों को सुरक्षित व्यावसायिक ऋण प्रदान करती है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments