नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भारत ने वर्ष 2021 के दौरान अपनी रूफटॉप (छत) सौर क्षमता में रिकॉर्ड 1,700 मेगावॉट की वृद्धि की है जो सालाना आधार पर 136 प्रतिशत अधिक है। मरकॉम इंडिया रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
अनुसंधान कंपनी मरकॉम ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 के दौरान देश की रूफटॉप सौर क्षमता में 719 मेगावॉट की वृद्धि हुई थी।
मरकॉम इंडिया की ‘2021 भारत रूफटॉप सौर बाजार’ वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2021 में 1,700 मेगावॉट की रूफटॉप सौर क्षमता बढ़ाई, जो एक साल में सर्वाधिक है। इस तरह 2021 में रूफटॉप सौर पैनल की स्थापना 136 प्रतिशत बढ़ गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में आवासीय और वाणिज्यिक क्ष्रेत्रों का कुल स्थापित रूफटॉप सौर क्षमता में हिस्सा क्रमशः 35 प्रतिशत और 33 प्रतिशत था।
वहीं औद्योगिक क्षेत्र में रूफटॉप सौर क्षमता का कुल स्थापना में 26 प्रतिशत का योगदान रहा जबकि शेष छह प्रतिशत का हिस्सा सरकार की तरफ से था।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.