नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है। गति शक्ति बहु-मॉडल संपर्क और अंतिम छोर पर संपर्क व्यवस्था में सुधार से संबंधित योजना है।
गति शक्ति एक डिजिटल मंच है जिसके तहत रेलवे और सड़क सहित 16 मंत्रालय एक मंच पर आएंगे और औद्योगिक संकुलों के लिए बुनियादी ढांचा संपर्क परियोजनाओं और आर्थिक क्षेत्रों तक संपर्क को एकीकृत योजना और समन्वय के जरिये क्रियान्वित करेंगे।
पीएम गति शक्ति के तहत मंत्रालय की योजना 22 नए एक्सप्रेसवे का विकास करने की है। इसके अलावा मंत्रालय की भारतमाला परियोजना और अन्य योजनाओं के तहत इसमें 23 अन्य महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं और अन्य राजमार्ग परियोजनाओं के साथ 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्कों का विकास किया जाएगा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.