scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआरएमजेड ने कोल्ट डेटा सेंटर सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम बनाया, 1.7 अरब डॉलर का करेगी निवेश

आरएमजेड ने कोल्ट डेटा सेंटर सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम बनाया, 1.7 अरब डॉलर का करेगी निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी आरएमजेड ने कोल्ट डेटा सेंटर सर्विसेज के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया है। भारत के डेटा सेंटर बाजार में 1.7 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए यह संयुक्त उद्यम बनाया गया है।

आरएमजेड ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी ने अपने आरएमजेड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (आरडीआईपी) के माध्यम से भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए डेटा सेंटर का परिचालन करने वाली वैश्विक कंपनी कोल्ट डेटा सेंटर सर्विसेज (कोल्ट डीसीएस) के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है।

इसमें कहा गया है कि संयुक्त उद्यम में आरडीआईपी और कोल्ट डीसीएस की बराबर की हिस्सेदारी होगी।

आरएमजेड के बयान के अनुसार, ‘‘कोल्ट डेटा सेंटर सर्विसेज और आरएमजेड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स ने भारतीय डेटा सेंटर बाजार में 1.7 अरब डालर का निवेश करने के लिए एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। निवेश के तहत शुरू में नवी मुंबई और चेन्नई में अंबत्तूर में मौजूदा केंद्रों के विकास में तेजी लाने पर ध्यान दिया जाएगा। भविष्य में तीसरे केंद्र को जोड़ा जाएगा।’’

बयान में कहा गया है कि डेटा केंद्रों के पूर्ण रूप से विकसित होने पर इनकी संयुक्त रूप से क्षमता करीब 250 मेगावाट होगी।

बेंगलुरु की आरएमजेड के रियल एस्टेट निवेश में वाणिज्यिक परियोजनाएं, औद्योगिक और लॉजिस्टिक, होटल, लक्जरी आवासीय परियोजनाएं और खुदरा सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments