अमरावती, 10 अगस्त (भाषा) मंदिरों के शहर तिरुपति के पास रेनीगुंटा में रेलवे की 5,532 वर्ग मीटर जमीन के वाणिज्यिक विकास की योजना है।
इस जमीन को पट्टे पर देने के लिए भारतीय रेलवे की एक वैधानिक इकाई रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने बोलियां आमंत्रित की हैं।
आरएलडीए ने यहां बयान में कहा कि जमीन का यह टुकड़ा रेनीगुंटा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थित है और इसे 45 साल के लिए पट्टे पर दिया जाएगा।
प्राधिकरण ने 7,502 वर्ग मीटर के प्रस्तावित निर्मित क्षेत्र के लिए भूमि का आरक्षित मूल्य 6.77 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि प्रस्तावित जमीन वाणिज्यिक विकास के लिए आदर्श है और इससे तिरुपति के उपनगरीय क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.