scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतराइट्स ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन के साथ समझौता किया

राइट्स ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की राइट्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए रेल इंजन, डिब्बे, बुनियादी ढांचा और शहरी परिवहन के निर्यात के क्षेत्रों में संयुक्त रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

कंपनी डिजाइन, विपणन, संचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता प्रदान करेगी और व्यावसायिक अवसरों का उपयोग करने के लिए आवश्यक अन्य सहायता प्रदान करेगी, जबकि केओईएल विशिष्ट उत्पादों के विकास और निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी।

राइट्स के मुख्य रणनीति अधिकारी (सीएसओ) मनोबेंद्र घोषाल ने कहा, ‘‘केओईएल के साथ सहयोग न केवल दुनिया भर में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच तैयार करेगा बल्कि स्मार्ट और टिकाऊ बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के संचालन को मजबूत करने के लिए ज्ञान साझा करने की सुविधा भी प्रदान करेगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments