scorecardresearch
Tuesday, 10 December, 2024
होमदेशअर्थजगत‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ में राज्य के विकास के नए मानक स्थापित करने की क्षमता: आरएएनए

‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ में राज्य के विकास के नए मानक स्थापित करने की क्षमता: आरएएनए

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि जयपुर में अगले हफ्ते प्रस्तावित ‘‘राइजिंग राजस्थान समिट’’ से राज्य में रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ का प्रवासी भारतीय समुदाय के एक प्रमुख सदस्य ने स्वागत किया है.

इस वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. इस दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए पर्यटन, सौर ऊर्जा, खनन और कपड़ा क्षेत्रों में राज्य की क्षमता को रेखांकित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी सीतापुरा में जयपुर प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में 9-11 दिसंबर तक चलने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन करेंगे.

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के अध्यक्ष और न्यूयॉर्क स्थित सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस समिट में राजस्थान के विकास के लिए नए मानक स्थापित करने की क्षमता है.’’

भंडारी ने समिट को एक उल्लेखनीय पहल बताया, जो राज्य के उज्जवल भविष्य का रास्ता तैयार करेगा.

भंडारी ने पर्यटन, सौर ऊर्जा और खनन उद्योगों में अग्रणी राज्य के रूप में उभरने की राजस्थान की क्षमता पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कपड़ा क्षेत्र में भी वृद्धि की बहुत अधिक क्षमता है.

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि जयपुर में अगले हफ्ते प्रस्तावित ‘‘राइजिंग राजस्थान समिट’’ से राज्य में रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे.

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने इस समिट को सफल बनाने के लिए दस दिन तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि ‘‘राइजिंग राजस्थान समिट’’ में राज्य के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोज़गार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे.

इसके अनुसार शर्मा ने कहा कि राज्य के कुशल युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है.

share & View comments