scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकीमतों में उछाल से अल्पावधि में सोने की मांग प्रभावित होने का अनुमान: विशेषज्ञ

कीमतों में उछाल से अल्पावधि में सोने की मांग प्रभावित होने का अनुमान: विशेषज्ञ

Text Size:

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) हाजिर बाजारों में सोने की मजबूत कीमतें अल्पावधि में इस कीमती धातु की मांग प्रभावित कर सकती हैं, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अक्षय तृतीया और चालू शादी-विवाह के मौसम की खरीदारी के कारण बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है। इस समय सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है।

मुंबई सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट (999 शुद्धता) सोने की कीमत 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष राजेश रोकड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘सोने की कीमत में अचानक वृद्धि से निश्चित रूप से मांग पर असर पड़ेगा, हालांकि, जब झटका खत्म हो जाएगा तो मांग स्थिर हो जाएगी। कुल मिलाकर बाजार में सकारात्मक धारणा है और हमें आगामी अक्षय तृतीया और चालू शादी-विवाह के मौसम में अच्छी उपभोक्ता मांग रहने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि इसका विश्लेषण वर्ष 2023 और वर्ष 2024 के आयात आंकड़ों से किया जा सकता है।

रोकड़े ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 में 741 टन सोने का आयात हुआ था, जबकि वर्ष 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 802 टन हो गया था, जो मांग को दर्शाता है, जबकि इस दौरान सोने की कीमत 25-30 प्रतिशत अधिक थी। हमने पाया कि वर्ष 2024 में सोने की कीमतों में अधिक उतार-चढ़ाव के बावजूद मांग भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक थी।’’

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा कि बाजार में काफी आशावाद है और उम्मीद है कि भविष्य में सोने की कीमतों में और तेजी आएगी।

मांग के बारे में उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण पिछले कुछ समय से मात्रा के स्तर पर दबाव है, हालांकि, उपभोक्ता भावना सकारात्मक है जो उद्योग के लिए अच्छा होगा।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के साथ सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाने से निश्चित रूप से मात्रा के मामले में मांग पर कुछ असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसका असर 10-15 प्रतिशत के आसपास रहेगा, क्योंकि आगामी अक्षय तृतीया और चालू शादी-विवाह के मौसम के कारण उपभोक्ताओं में सकारात्मक भावना है।’’

उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और अनुमान है कि ये और भी बढ़ेगी।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments