scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशअर्थजगतआरआईएल आंध्र में एक गीगावाट का एआई डेटा सेंटर,छह गीगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी:नायडू

आरआईएल आंध्र में एक गीगावाट का एआई डेटा सेंटर,छह गीगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी:नायडू

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

विशाखापत्तनम, 14 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) राज्य में एक गीगावाट का ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर’ स्थापित करेगी।

नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रस्तावित एआई डेटा सेंटर को स्थायी रूप से बिजली प्रदान करने के लिए रिलायंस राज्य में छह गीगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना भी विकसित करेगी। यह आंध्र प्रदेश की वर्तमान भू-स्थित सौर ऊर्जा क्षमता को दोगुना कर देगा, नवीकरणीय ऊर्जा में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान देगा तथा आंध्र प्रदेश की विशाल सौर क्षमता को दर्शाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ रिलायंस राज्य में एक गीगावाट का ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर’ स्थापित करेगी। यह पूरी तरह से मॉड्यूलर, भविष्य के लिए तैयार सुविधा है जिसे दुनिया के सबसे उन्नत जीपीयू, टीपीयू और एआई ‘प्रोसेसर’ को संभालने के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह जामनगर में उनके गीगावाट-स्केल एआई डेटा सेंटर के ‘जुड़वा’ (ट्विन) के रूप में काम करेगा जो एशिया के सबसे मजबूत ‘एआई इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क’ में से एक का निर्माण करेगा।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिलायंस, रायलसीमा में एक ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड फूड पार्क का निर्माण करेगी जो एक विश्व स्तरीय स्वचालित सुविधा है। इससे हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी और हजारों परिवारों के लिए निरंतर आय के अवसर मिलेंगे।

नायडू ने कहा, ‘‘ इन ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हार्दिक धन्यवाद। यह आंध्र प्रदेश की नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व एवं समावेशी विकास की यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।’’

इससे पहले विशाखापत्तनम में ‘30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि से लेकर हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं।

नायडू ने कहा, ‘‘ बहुत सारे अवसर हैं। आपके पास संसाधन, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी जानकारी है। आइए, और हमारे साथ मिलकर काम कीजिए।’’

उन्होंने कहा कि राज्य कृषि, बागवानी, दुग्ध, कॉफी, मसालों और कई अन्य क्षेत्रों में मजबूत स्थिति में है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments