मुंबई, नौ जून (भाषा) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कई फसलों की खरीद बहुत कम है। इसका एक प्रमुख कारण समर्थन मूल्य और बाजार कीमत में अंतर का होना है। रेटिंग एजेंसी और शोध कंपनी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
सरकार ने बुधवार को मौजूदा खरीफ विपणन सत्र (2022-23) के लिये एमएसपी में औसतन छह प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की। यह पिछले तीन सत्रों के मुकाबले सबसे अधिक है।
क्रिसिल के विश्लेषण के अनुसार, अगर पिछले तीन सत्रों के आंकड़े को देखा जाए तो 14 फसलों में से 12 के मामले में एमएसपी का प्रभाव लगभग शून्य है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 14 फसलें शामिल हैं। लेकिन पिछले तीन साल में इसमें केवल धान और कपास में सही मायने में खरीद हुई है। करीब 45 प्रतिशत धान और 27 प्रतिशत कपास की खरीद एमएसपी पर हुई। लेकिन अगर मूंगफली को देखा जाए तो केवल 4 से 5 प्रतिशत की खरीद हुई है। वहीं दलहन के मामले में यह और भी कम है।
एजेंसी के मुताबिक, एमएसपी का आकलन करते समय तीन पहलुओं को देखा जाना चाहिए… उत्पादन की लागत में वृद्धि, एमएसपी पर फसल खरीद का स्तर और फसलों की कारोबारी कीमतें।
हालांकि, इन तीनों मानदंडों में से किसी भी स्तर पर योजना किसानों के लिये लाभकारी नहीं है। एमएसपी को देखा जाए तो कपास और अन्य फसलों के मामले में यह मंडी कीमत के मुकाबले 47 प्रतिशत तक कम है। साथ ही कीमतें कभी भी बाजार मूल्य के बराबर नहीं होती।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सत्र के लिए कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा उत्पादन की लागत का आकलन भी त्रुटिपूर्ण है।
क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, पिछले खरीफ सत्र के मुकाबले उत्पादन लागत में पांच प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि सीएसीपी ने इसे तीन प्रतिशत आंका है। लागत वृद्धि का कारण डीजल के दाम में वृद्धि है और यह सीएसीपी के आकलन के बाद हुआ है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.