scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतराजस्व अधिकारियों को कर चोरी रोकने के लिए ‘प्रौद्योगिकी’ का प्रशिक्षण दिया जाएगा : सीतारमण

राजस्व अधिकारियों को कर चोरी रोकने के लिए ‘प्रौद्योगिकी’ का प्रशिक्षण दिया जाएगा : सीतारमण

Text Size:

नवी मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को कर चोरी रोकने के लिए जल्द ही आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) और आंकड़ों के बेहतर विश्लेषण से अधिकारियों को राजस्व की चोरी का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले गलत रिफंड का दावा करके या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाकर प्रणाली से खेल रहे हैं और अधिकारियों विशेष रूप से कनिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण देने से इसमें मदद मिल सकती है।

सीतारमण ने यहां खारघर नोड मे एक कार्यक्रम में राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जल्द ही हम देश के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि आप में से हर कोई प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में सहज महसूस कर सके और कर चोरी को रोका जा सके।’’

उन्होंने संकेत दिया कि मौजूदा प्रौद्योगिकी कंपनियों को भी अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का काम सौंपा जा सकता है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments