scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगी नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा: आतिशी

दिल्ली बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगी नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा: आतिशी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली बिजली बोर्ड (डीवीबी) के 20,000 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा शुरू करेगी।

दिल्ली सरकार की मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा की फाइल पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए। अगले सप्ताह इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद यह योजना लागू हो जाएगी।

दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) दिल्ली बिजली बोर्ड (डीवीबी) के उन कर्मचारियों के लिए नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा का प्रबंध करेगी, जो अप्रैल, 2002 से पहले सेवानिवृत्त हुए थे। डीवीबी को 2002 में उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनियों में विभाजित कर दिया गया था।

आतिशी ने कहा कि बिजली उत्पादन कंपनियां (पीपीसीएल और आईजीपीसीएल), डीटीएल और तीन वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) अपने साथ काम करने वाले अपने उन कर्मचारियों की नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधाओं का प्रबंध करेंगी, जो 2002 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने चिकित्सा दावों की प्रतिपूर्ति में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब केजरीवाल सरकार की नकद भुगतान रहित चिकित्सा सुविधा से यह समस्या समाप्त हो जाएगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments