मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) दवा मंच रिटेलियो ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में ड्रोन के जरिये दवा वितरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
कंपनी ने स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों के लिए ड्रोन लॉजिस्टिक कंपनी रेडविंग लैब्स के साथ मिलकर यह परीक्षण किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह परीक्षण चिक्कबल्लापुर जिले में गौरीबिदनूर और होसुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के बीच किया गया। इस वितरण को दो किलो तक की पेलोड क्षमता वाला हाइब्रिड वीटीओएल ड्रोन के जरिये पूरा किया गया।
रिटेलियो के अनुसार भोजन प्रबंधन और वितरण श्रृंखला और सभी मानदंडों का पालन करते हुए टीम ने पायलट के हिस्से के रूप में विभिन्न उत्पादों के साथ ड्रोन के जरिये चार यात्राएं कीं।
यह परिक्षण 10 मिनट से कम समय में अस्पतालों में महत्वपूर्ण जीवनरक्षक दवाएं पहुंचाने पर केंद्रित था।
कंपनी के अनुसार 90 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की औसत गति के साथ, ड्रोन ने आठ मिनट के भीतर लगभग 10 किमी की हवाई दूरी को कवर किया
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.