scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअप्रैल में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी: फाडा

अप्रैल में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी: फाडा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) देश में कुल यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री इस साल अप्रैल में 56.87 प्रतिशत बढ़कर 12,233 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 7,798 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

वाहन डीलरों के निकाय फाडा की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने टाटा मोटर्स 4,436 इकाइयों की बिक्री कर इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में सबसे आगे रही।

हालांकि, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने भी इस महीने क्रमशः 3,462 और 2,979 ईवी की बिक्री के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है।

पिछले साल अप्रैल में टाटा मोटर्स ने 5,177 इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बेचे थे जबकि जेएसडब्ल्यू एमजी ने 1,268 और एमएंडएम ने 668 इकाइयों की बिक्री की थी।

हुंदै मोटर इंडिया ने पिछले महीने 677 इलेक्ट्रिक पीवी की बिक्री की, जबकि अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 91 इकाई का था।

अप्रैल, 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड की कुल खुदरा बिक्री 40.02 प्रतिशत बढ़कर 91,791 इकाई हो गई जबकि अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 65,555 इकाई था।

वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले महीने 19,736 इकाई के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी जबकि ओला इलेक्ट्रिक और बजाज ऑटो क्रमशः 19,706 एवं 19,001 इकाइयों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।

एथर एनर्जी ने पिछले महीने 13,167 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 4,144 इकाई था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments