scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतशेयर बाजार में झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं खुदरा निवेशक: सीतारमण

शेयर बाजार में झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं खुदरा निवेशक: सीतारमण

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से लगने वाले झटकों से संभालने का काम खुदरा निवेशक कर रहे हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा कि महामारी के दौरान खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘खुदरा निवेशक इतने बड़े पैमाने पर आ गए हैं कि वे झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं… अगर एफपीआई चले गए, तो वास्तव में हमारे बाजारों को बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि देश में बड़े पैमाने पर छोटे निवेशक आ गए हैं।’’

सीतारमण कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की प्रभारी भी हैं।

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च में कहा कि उसके पास खोले गए सक्रिय डीमैट खातों की संख्या छह करोड़ के आंकड़े को छू गई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments