scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएसई की सूचीबद्ध कंपनियों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर में रिकॉर्ड 7.32 प्रतिशत पर

एनएसई की सूचीबद्ध कंपनियों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर में रिकॉर्ड 7.32 प्रतिशत पर

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी दिसंबर में 7.32 प्रतिशत के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। मूल्य के हिसाब से यह हिस्सेदारी 18.98 लाख करोड़ रुपये रही है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा बड़े पैमाने पर 38,521 करोड़ रुपये की निकासी के कारण संस्थागत शेयरधारिता में कुल मिलाकर गिरावट आई।

प्राइम डाटाबेस ग्रुप की पहल प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में खुदरा हिस्सेदारी दिसंबर में 7.32 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई, जो सितंबर में 7.13 प्रतिशत पर थी।

इसके अलावा, रुपये के संदर्भ में खुदरा शेयरधारकों का मूल्य 18.98 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गया है। यह सितंबर में 18.16 लाख करोड़ रुपये था। इसमें 4.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार,यह विश्लेषण एनएसई में सूचीबद्ध कुल 1,768 कंपनियों में से 1,714 के शेयरधारिता के तरीके पर आधारित है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments