scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतऔद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 4.91 प्रतिशत रही

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 4.91 प्रतिशत रही

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2023 में मामूली रूप से घटकर 4.91 प्रतिशत रह गई, जो नवंबर 2023 में 4.98 प्रतिशत थी।

इस दौरान मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतें घटने से खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी आई।

श्रम मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर 2023 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति 8.18 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने में 7.95 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने (दिसंबर 2022) में 4.10 प्रतिशत थी।

बयान के मुताबिक दिसंबर 2023 में मुद्रास्फीति 4.91 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने में यह 4.98 प्रतिशत और दिसंबर 2022 में 5.50 प्रतिशत थी।

दिसंबर 2023 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) 0.3 अंक घटकर 138.8 अंक रहा। यह पिछले साल नवंबर में 139.1 अंक था।

बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन महीने में सूचकांक में सबसे अधिक गिरावट खाद्य एवं पेय पदार्थ समूह की वजह से हुई।

इस दौरान चावल, पोल्ट्री/चिकन, सरसों का तेल, सेब, केला, फूलगोभी, पत्तागोभी, शिमला मिर्च, गाजर, फ्रेंच बीन्स, हरी धनिया, अदरक, प्याज, आलू, टमाटर, मटर और मूली की कीमतों में नरमी आई।

दूसरी ओर गेहूं, भैंस का दूध, मछली, बैंगन, सहजन, लहसुन, भिंडी, चीनी, पका हुआ भोजन, तंबाकू, ट्राउजर पैंट रेडीमेड, चमड़े के सैंडल और इलेक्ट्रिक बैटरी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments