मुंबई, 31 मार्च (भाषा) पुणे स्थित बैटरी विनिर्माता कंपनी रिप्लस की योजना वित्त वर्ष 2025-26 तक अपनी उत्पादन क्षमता को वर्तमान एक गीगावाट घंटा से बढ़ाकर छह गीगावाट घंटा करने की है।
कंपनी ने कहा कि इस बड़े विस्तार में अगली पीढ़ी की बैटरी प्रौद्योगिकियों को शामिल किया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक वाहनों तथा ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) खंडों के लिए तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार के लिए फायदेमंद साबित होगी।
रिप्लस, एलएनजे भीलवाड़ा समूह का हिस्सा है।
एलएनजे भीलवाड़ा समूह के वाइस चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘ रिप्लस संयंत्र का छह गीगावाट घंटा तक का विस्तार भारत के सतत विकास व ऊर्जा बदलाव को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’
कंपनी ने कहा कि क्षमता विस्तार के बाद संयंत्र से जो उत्पाद तैयार किए जाएंगे, वे विभिन्न प्रकार के ईवी की जरूरतों को पूरा करेंगे। इसमें यात्री व बस खंड के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ट्रक तथा उन्नत बैटरी पैक और लिक्विड-कूल्ड बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) कंटेनर समाधान के साथ ग्रिड-स्केल नवीकरणीय संयंत्र शामिल हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.