नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में बढ़ोतरी दिसंबर, 2021 की तिमाही के दौरान 80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.4 गीगावॉट (जीडब्ल्यू) रही है।
सीईईडब्ल्यू-सीईएफ ने एक बयान में बताया कि सीईईडब्ल्यू सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस (सीईईडब्ल्यू-सीईएफ) मार्केट हैंडबुक के ताजा संस्करण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान गैर-पन (हाइड्रो) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 3.4 गीगावॉट हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.9 गीगावॉट थी।
यह नई नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि में करीब 80 प्रतिशत के उछाल को दर्शाता है। बयान में कहा गया कि दिसंबर से पिछली तिमाही (जुलाई से सितंबर) में नई गैर-पन नवीकरणीय क्षमता वृद्धि आपूर्ति श्रृंखला संबंधी अवरोधों के कारण 27 फीसदी गिर गई थी।
दिसंबर तिमाही में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में जो कुल वृद्धि हुई है उसमें से 92 प्रतिशत सौर ऊर्जा है।
इसमें कहा गया कि क्षमता में कुल वृद्धि की बात करें, तो इस अवधि में ऊर्जा क्षेत्र में 4.5 गीगावॉट की जो क्षमता जोड़ी गई उसमें से 75 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा है।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.