scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिन्यू को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट से 870 करोड़ रुपये का निवेश मिला

रिन्यू को ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट से 870 करोड़ रुपये का निवेश मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी ने भारत में अपने सौर विनिर्माण कारोबार की वृद्धि में तेजी लाने के लिए ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) से 870 करोड़ रुपये (लगभग 10 करोड़ डॉलर) का निवेश हासिल किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह निवेश रिन्यू फोटोवोल्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (रिन्यू फोटोवोल्टिक्स) में किया जाएगा, जो भारत में कंपनी की सौर विनिर्माण क्षेत्र के लिए ही अनुषंगी कंपनी है।

बयान के अनुसार, रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी (रिन्यू) ने भारत में अपने सौर विनिर्माण कारोबार की वृद्धि में तेजी लाने के लिए ब्रिटेन के विकास वित्त संस्थान से 870 करोड़ रुपये (लगभग 10 करोड़ डॉलर) का निवेश हासिल किया है।

यह भारत में सौर विनिर्माण में बीआईआई का पहला निवेश है और दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्वच्छ ऊर्जा बाजारों में से एक में एक मजबूत, आत्मनिर्भर नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति शृंखला बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इस निवेश के तहत बीआईआई रिन्यू फोटोवोल्टिक्स में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करेगी।

यह लेन-देन ऋणदाताओं और नियामक प्राधिकरणों से अनुमोदन के अधीन है।

भाषा अजय अनुराग

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments