scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिन्यू की बीते वित्त वर्ष में 1.954 गीगावाट क्षमता की परिसंपत्तियां तैयार

रिन्यू की बीते वित्त वर्ष में 1.954 गीगावाट क्षमता की परिसंपत्तियां तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रिन्यू ने बुधवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 1.94 गीगावाट क्षमता की बिजली परिसंपत्तियों का निर्माण पूरा कर लिया है, जिससे इसकी कुल क्षमता बढ़कर 10 गीगावाट हो गई है।

कंपनी ने बयान में कहा कि बेची गई संपत्तियों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की राजस्व सृजन क्षमता 9.52 गीगावाट थी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 1,174 मेगावाट की सौर ऊर्जा और 768 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमता बढ़ाई है।

बयान के मुताबिक, यह एक ही वर्ष में भारत में सभी कंपनियों के बीच पवन ऊर्जा की अबतक की सबसे अधिक क्षमता वृद्धि में से एक है।

रिन्यू ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 में 1.94 गीगावाट क्षमता की परिसंपत्तियों का निर्माण पूरा कर लिया है और अब उसकी स्थापित क्षमता बढ़कर 10 गीगावाट से अधिक हो गई है।

पिछले वित्त वर्ष में रिन्यू ने देश के कुल सौर एवं पवन ऊर्जा उत्पादन में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान दिया। उसके पास भारत की कुल पवन ऊर्जा क्षमता का 10.5 प्रतिशत है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments