नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर को अमेरिकी अदालत में राहत मिली है। उसकी दो विदेशी अनुषंगी इकाइयों डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स पर लगे आरोपों को हटा दिया गया है।
अमेरिकी अदालत में दायर किए गए कई मुकदमों में एक प्रतिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके हेयर-रिलैक्सर उत्पादों के कारण गर्भाशय कैंसर और अन्य संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं।
डाबर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस मामले में उसकी तीसरी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी इकाई नमस्ते लैबोरेटरीज एलएलसी के खिलाफ आरोप बने रहेंगे और इलिनोइस के उत्तरी जिले में स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय के समक्ष मुकदमा जारी रहेगा।
बयान में कहा गया कि क्षेत्राधिकार की कमी के कारण डाबर इंटरनेशनल और डर्मोविवा को मामले से हटा दिया गया। उन्हें कई मुकदमों में राहत मिली, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में हेयर रिलैक्सर उत्पादों का विनिर्माण, विपणन, वितरण या बिक्री नहीं की है।
डाबर ने कहा, ‘‘हम दोहराना चाहेंगे कि नमस्ते को अपने उत्पादों की सुरक्षा पर भरोसा है, और वह मानती है कि इन मुकदमों में कोई कानूनी मजबूती नहीं है। ये आरोप अप्रमाणित और अधूरे अध्ययन पर आधारित हैं।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.