scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने प्रमुख भागीदार के रूप में आईओए के साथ की साझेदारी

रिलायंस ने प्रमुख भागीदार के रूप में आईओए के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने प्रमुख खेल आयोजनों में खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाला समूह खेल महासंघों और खिलाड़ियों को ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों जैसे आयोजनों के लिए तैयार करने में मदद करेगा।

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ राष्ट्रीय खेल महासंघों का समर्थन करना और वैश्विक खेल राष्ट्र के रूप में भारत की साख का निर्माण करना है।’’

कंपनी के अनुसार, भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की आकांक्षा को लेकर भी यह साझेदारी की गई है। साझेदारी के तहत, रिलायंस और आइओए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार ‘इंडिया हाउस’ भी स्थापित करेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments