नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) रिलायंस रिटेल का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही कर पूर्व लाभ दोगुना बढ़कर 3,897 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि फैशन, जीवन शैली तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार में आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई ने वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 1,390 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) कमाया था।
इसके अलावा कंपनी की पुरे खुदरा क्षेत्र से परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 53.67 प्रतिशत बढ़कर 51,582 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 33,566 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में 792 स्टोर खोलने के साथ उसके देशभर में कुल स्टोर की संख्या 15,866 हो गई है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.