scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिलायंस पावर की अनुषंगी रोजा पावर ने समय से पहले 850 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

रिलायंस पावर की अनुषंगी रोजा पावर ने समय से पहले 850 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) रिलायंस पावर की अनुषंगी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर स्थित ऋणदाता वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है।

रिलायंस पावर के शून्य कर्ज की उपलब्धि के बाद, रोजा पावर अब कर्ज मुक्त होने की राह पर है।

कंपनी का लक्ष्य अगली तिमाही में अपने शेष कर्ज का निपटान करना है, और चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले इस प्रक्रिया को पूरी कर लेना है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करने वाली रोजा पावर की एकमात्र ऋणदाता वर्डे पार्टनर्स है।

रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने सोमवार को तरजीही निर्गम को मंजूरी दे दी, जिसमें 600 करोड़ रुपये से अधिक इसकी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से आएंगे, तथा शेष 900 करोड़ रुपये ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और सनातन फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज से आएंगे।

नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी के तरजीही निर्गम से रिलायंस पावर की नेटवर्थ 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments