नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) रिलायंस पावर की अनुषंगी कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लि. ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
समझौते के अनुसार, रिलायंस न्यू सनटेक 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ एकीकृत 930 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति 3.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की प्रतिस्पर्धी स्थिर दर पर करेगी।
रिलायंस पावर की अनुषंगी कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक अगले 24 महीने के भीतर एक ही स्थान पर एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत सौर और बीईएसएस परियोजना विकसित करने एवं शुरू करने के लिए तैयार है।
इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये तक का पूंजी निवेश शामिल है, जो परिचालन क्षमता तथा दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं 930 मेगावाट की अनुबंधित क्षमता प्राप्त करने के लिए परियोजना के तहत 1,700 मेगावाटपी (मेगावाट पीक) से अधिक स्थापित सौर उत्पादन क्षमता स्थापित की जाएगी।
बयान में कहा गया, यह रणनीतिक समझौता भारत में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण दीर्घकालिक बिजली खरीद व्यवस्थाओं में से एक है, जो देश के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.