scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिलायंस पावर 1,200 मेगावाट की कलाई-दो जलविद्युत परियोजना टीएचडीसी को बेचेगी

रिलायंस पावर 1,200 मेगावाट की कलाई-दो जलविद्युत परियोजना टीएचडीसी को बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) रिलायंस पावर ने अरुणाचल प्रदेश में 1,200 मेगावाट क्षमता की कलाई-दो जलविद्युत परियोजना टीएचडीसी इंडिया लि. बेचने के लिये समझौता किया है। यह सौदा 128.39 करोड़ रुपये का है।

रिलायंस पावर ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समझौते का मकसद जलविद्युत परियोजना को बेचकर कोष जुटाना है। कलाई पावर लि., रिलायंस पावर की अनुषंगी है।

सूचना के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश सरकार, कलाई पावर प्राइवेट लि. और टीएचडीसी इंडिया लि. (टीएचडीसी) ने इस संदर्भ में 30 दिसंबर, 2023 को समझौते पर हस्ताक्षर किये।

समझौते के तहत अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी बेसिन पर स्थित प्रस्तावित 1,200 मेगावाट क्षमता की कलाई-दो जलविद्युत परियोजना के विकास अधिकार और संबंधित भौतिक संपत्ति, अध्ययन, मंजूरी, डिजाइन और बौद्धिक संपदा टीएचडीसी को हस्तांतरित किये जाएंगे। यह सौदा कुल 128.39 करोड़ रुपये का है जो कुछ शर्तों पर निर्भर है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments