scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए रिलायंस न्यू एनर्जीज का किया गठन

रिलायंस पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए रिलायंस न्यू एनर्जीज का किया गठन

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक नई अनुषंगी रिलायंस न्यू एनर्जीज प्राइवेट लि. का गठन किया है। यह कंपनी सौर, पवन ऊर्जा समेत पंप स्टोरेज जलविद्युत और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली जैसे क्षेत्रों में काम करेगी।

रिलायंस पावर ने मंगलवार को कहा कि इस कंपनी के लिए मयंक बंसल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और राकेश स्वरूप को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया है।

बंसल के पास नवीकरणीय ऊर्जा और प्रबंधन परामर्श में 25 साल का अनुभव है। उन्होंने देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में से एक के निर्माण, रणनीतिक विस्तार और परिचालन उत्कृष्टता के माध्यम से वृद्धि को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आईआईटी बंबई से बी.टेक और आईएसबी से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले बंसल इससे पहले रीन्यू पावर के इंडिया आरई बिजनेस के समूह अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं।

बयान के अनुसार, एमएनआईटी से 2007 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की डिग्री हासिल करने वाले स्वरूप के पास स्टार्टअप और ऊर्जा क्षेत्र में 17 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने हाइब्रिड समाधान, ऊर्जा भंडारण, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और हरित हाइड्रोजन पहल में विशेषज्ञता के साथ नवीकरणीय ऊर्जा में व्यापार वृद्धि, साझेदारी और नवोन्मेष में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इससे पहले, उन्होंने रीन्यू पावर, पीआर क्लीन एनर्जी, अग्नि एनर्जी और सीमेंस पावर इंजीनियरिंग में प्रमुख भूमिका निभायी है। वह सिलिकॉन वैली की जैव ईंधन स्टार्टअप अग्नि एनर्जी में संस्थापक टीम का हिस्सा थे और उत्पाद विकास का नेतृत्व किया था।

रिलायंस पावर ने देश और दुनिया में पर्यावरण अनुकूल उपायों की बढ़ती मांग के बीच स्वच्छ, किफायती और भरोसेमंद ऊर्जा समाधान विकसित करने के अवसरों का लाभ उठाने और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए नई अनुषंगी कंपनी, रिलायंस न्यू एनर्जीज का गठन किया है।

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लि. देश की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है। कंपनी मध्य प्रदेश में 4,000 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना का संचालन कर रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत तापीय बिजलीघर है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments