नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने विभिन्न वित्तीय साधनों के माध्यम से 9,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को आयोजित अपनी बैठक में “6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के लिए सदस्यों से अनुमति लेने को मंजूरी दी।”
धन जुटाने की कार्यवाही ‘पात्र संस्थागत खरीदारों को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) और/या अनुवर्ती सार्वजनिक प्रस्ताव या इनके संयोजन के माध्यम से इक्विटी शेयरों और/या इक्विटी से संबद्ध साधनों और/या अन्य पात्र प्रतिभूतियों के जारी करने” के माध्यम से की जाएगी।
सूचना में कहा गया है कि इसने एक या एक से अधिक किस्तों में, निजी नियोजन के आधार पर या अन्यथा 3,000 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित/असुरक्षित, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को भी मंजूरी दी।
कंपनी ने बताया कि इन प्रतिभूतियों का निर्गम अपेक्षित अनुमतियों तथा कानून के लागू प्रावधानों के अधीन है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.