scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअर्थजगतReliance और ONGC कोयला भंडार से निकली 'नैचुरल गैस' की करेंगी नीलामी

Reliance और ONGC कोयला भंडार से निकली ‘नैचुरल गैस’ की करेंगी नीलामी

रिलायंस के दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने मध्य प्रदेश के सीबीएम ब्लॉक से निकाली गई नैचुरल गैस को लेकर 6.5 लाख घन मीटर प्रतिदिन के लिये बोलियां आमंत्रित की है.

Text Size:

नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) कोयला भंडार यानी कोयला सीम से निकाली गई नैचुरल गैस की अलग-अलग नीलामी कर रही हैं. इसकी कीमत ब्रेंट क्रूड तेल कीमतों से जुड़ी है.

रिलायंस ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थिति ब्लॉक से ‘कोल बेड मिथेन’ (सीबीएम) के लिए 12.75 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की कीमत मांगी है. वहीं ओएनजीसी ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से सीबीएम यानी कोयले की सीमा से निकले मिथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है.

रिलायंस के दस्तावेज के अनुसार, कंपनी ने मध्य प्रदेश के सीबीएम ब्लॉक से निकाली गई नैचुरल गैस को लेकर 6.5 लाख घन मीटर प्रतिदिन के लिये बोलियां आमंत्रित की है. यह बोली एक अप्रैल, 2023 से एक साल के लिये मंगायी गयी है.

वहीं ओएनजीसी ने 15 हजार घन मीटर गैस की पेशकश की है. ओएनजीसी के अनुसार गैस के लिये ई-नीलामी दो मार्च को होगी.

सीबीएम यानी कोल-बेड मिथेन नैचुरल गैस का गैर-परंपरागत स्रोत है. इसे कोयला भंडार या कोयला सीम से निकाला जाता है. नैचुरल गैस की तरह इसका उपयोग बिजली पैदा करने के साथ-साथ उर्वरक, सीमेंट उत्पादन, इस्पात संयंत्रों आदि में बतौर कच्चा माल किया जा सकता है. इसका उपयोग वाहन ईंधन के तौर पर सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस के रूप में भी हो सकता है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: क्या WFH भारत की कम महिला श्रम भागीदारी का समाधान है? अर्थशास्त्री कहते हैं, नहीं


share & View comments