नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने इंडिया आईएनएक्स पर अपने सात अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के मौजूदा विदेशी मुद्रा बांडों को सूचीबद्ध किया है।
यह इंडिया आईएनएक्स और गिफ्ट आईएफएससी पर किसी निजी संस्था द्वारा इस तरह की सबसे बड़ी सूचीबद्धता है।
प्रतिभूतियों में जनवरी, 2022 में जुटाए गए चार अरब अमेरिकी डॉलर के जंबो बांड शामिल हैं।
इंडिया आईएनएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी बालासुब्रमण्यम ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि ताजा सूचीबद्धता से दूसरे कॉरपोरेट का भरोसा भी बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस समय एक्सचेंज पर कुल बांड सूचीबद्धता 41 अरब डॉलर से अधिक है।
आरआईएल के संयुक्त मुख्य वित्त अधिकारी श्रीकांत वेंकटचारी ने कहा, ‘‘हमें अपने मौजूदा विदेशी मुद्रा बांड को सूचीबद्ध करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें हाल ही में जारी किया गया चार अरब डॉलर का जंबो बांड शामिल है।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.