scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस जियो ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क लगाया, परीक्षण के लिए तैयार

रिलायंस जियो ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क लगाया, परीक्षण के लिए तैयार

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की सूचना सरकार को देते हुए कहा है कि वह निर्धारित मानदंडों के अनुरूप इसके परीक्षण के लिए तैयार है।

सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने दूरसंचार विभाग को भेजे एक पत्र में देश के सभी दूरसंचार सर्किल में 5जी सेवाओं के लिए नेटवर्क स्थापित करने की जानकारी दी है। इनमें से 10 प्रतिशत स्थानों को 5जी सेवाओं के परीक्षण के लिए चुना जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि परीक्षण में निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए जाने पर रिलायंस जियो को 5जी सेवाओं की शुरुआत के लिए तैयार होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

इस बीच, जियो को गुजरात सर्किल में 26 गीगाहर्ट्ज और 3,300 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर 5जी सेवाओं के परीक्षण में सफल घोषित किया गया है। इसकी सूचना दूरसंचार विभाग के गुजरात सर्किल ने ट्विटर पर दी है।

देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर, 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। रिलायंस जियो समेत सभी दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं का नेटवर्क स्थापित करने में जुटी हुई हैं।

पांचवीं पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएं अत्यधिक तीव्र गति से वीडियो को डाउनलोड करने और भीड़भाड़ वाले इलाके में भी लाखों फोन को समर्थन देने में सक्षम होंगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments