नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार को पांच प्रतिशत का उछाल आया। इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई थी।
बीएसई में कंपनी का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,353.80 रुपये पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 5.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,366.70 रुपये तक चला गया था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.30 प्रतिशत के लाभ के साथ 2,354.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
इस तेजी से बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 78,955.29 करोड़ रुपये बढ़कर 15,92,304.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.