scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजून तिमाही के बेहतर नतीजों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूटा

जून तिमाही के बेहतर नतीजों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को विशेष प्रभावित नहीं कर सके और सोमवार को कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया।

शुरुआती कारोबार में कमजोर रूख के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान से 2,420.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 3.95 फीसदी तक गिरकर 2,403.95 रुपये पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.42 प्रतिशत टूटकर 2,417.40 पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 55,981.5 करोड़ रुपये घटकर 16,37,264.23 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और बीएसई तथा एनएसई गिरावट के साथ बंद हुए।

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का परिणाम घोषित हुआ था। कंपनी का तिमाही मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17,955 करोड़ रुपये या 26.54 रुपये प्रति शेयर रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,273 करोड़ रुपये या 18.96 प्रति शेयर था।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments