scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस जनरल, एसबीआई जनरल ने सरकार के घर-घर फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान में भाग लिया

रिलायंस जनरल, एसबीआई जनरल ने सरकार के घर-घर फसल बीमा पॉलिसी वितरण अभियान में भाग लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) बीमा कंपनियों- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आरजीआईसीएल) और एसबीआई जनरल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ जैसे बड़े अभियान में भाग लिया है।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (आरजीआईसीएल) ने कहा कि उसने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत 10.32 लाख किसानों का बीमा किया है।

दोनों बीमा कंपनियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जागरूकता फैलाना, किसानों को सशक्त बनाना, किसानों और बीमाकर्ताओं के बीच सीधा संवाद बढ़ाना तथा भारत के दूरदराज के स्थानों तक पहुंचना और किसानों को फसल बीमा के लाभों के बारे में शिक्षित करना है।

एसबीआई जनरल ने कहा कि उसने किसान समुदायों का समर्थन करने के लिए कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की पहल ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ को बड़े पैमाने पर लागू किया है।

एसबीआई जनरल ने कहा कि किसानों के दरवाजे पर पॉलिसी वितरण एक अनूठी पहल है, जिसमें उन किसानों को फसल बीमा पॉलिसियों की प्रतियां वितरित की जाएंगी, जो पीएमएफबीवाई के तहत नामांकित हैं।

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पहल को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने पीएमएफबीवाई के तहत रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में नामांकित किसानों को उनकी मौजूदा फसल बीमा पॉलिसियों के बारे में शिक्षित करने के लिए ग्राम पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष शिविर स्थापित किए हैं।

कंपनी किसानों को मौजूदा नीतियों के भौतिक दस्तावेज भी वितरित करेगी। इसमें कहा गया है कि इन दस्तावेजों के पास होने से भविष्य में किसानों के लिए परेशानी मुक्त दावा निपटान सुनिश्चित होगा।

भाषा राजेश राजेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments