scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने फ्यूचर के 950 स्टोर के उप-पट्टे समाप्त किए

रिलायंस ने फ्यूचर के 950 स्टोर के उप-पट्टे समाप्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) भारत के खुदरा बाजार में अपना दबदबा कायम करने की कवायद में उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल को उन 950 स्टोर के उप-पट्टे (सब-लीज) समाप्त करने का नोटिस भेजा है, जिन्हें उसने पहले अपने अधिकार में लिया था।

किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि उसे 835 फ्यूचर रिटेल स्टोर और 112 फ्यूचर लाइफस्टाइल स्टोर के पट्टे खत्म करने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।

पिछले महीने रिलायंस रिटेल ने ऐसे स्टोरों का कब्जा ले लिया था जिनका किराया फ्यूचर समूह नहीं चुका पा रहा था। फिर ये स्टोर फ्यूचर समूह को परिचालन के लिए किराये पर दिए गए।

फ्यूचर रिटेल ने कहा, ‘‘रिलायंस की कंपनियों की ओर से कुछ संपत्तियों के उप-पट्टे समाप्त करने के नोटिस मिले हैं जिनमें 342 बड़े स्टोर (बिग बाजार, फैशन बाजार), 493 छोटे स्टोर (ईजी डे और हैरिटेज स्टोर) शामिल हैं।’’

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस ने कहा कि उसे 34 ‘सेंट्रल’ स्टोर और 78 ‘ब्रांड फैक्टरी’ स्टोर के पट्टे समाप्ति के लिए नोटिस मिले हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के उसके खुदरा राजस्व परिचालन में लगभग 55 से 65 प्रतिशत योगदान इन स्टोर का रहता है।’’

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए अगस्त, 2020 में 24,713 करोड़ रुपये के सौदा की सहमति दी थी, लेकिन फ्यूचर समूह के साझेदार अमेजन ने कुछ अनुबंधों के उल्लंघन का हवाला देकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके कारण यह सौदा पूरा नहीं हो पाया है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments