scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने सीबीएम ब्लॉक से गैस के लिए न्यूनतम 14 डॉलर की मांग की

रिलायंस ने सीबीएम ब्लॉक से गैस के लिए न्यूनतम 14 डॉलर की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने मध्य प्रदेश के एक ब्लॉक में कोयले की परतों से निकलने वाले प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए न्यूनतम 14 अमेरिकी प्रति एमएमबीटीयू कीमत मांगी है।

आरआईएल ने हाल में वैश्विक स्तर पर ऊर्जा कीमतों में आए उछाल के चलते यह मांग की है।

फर्म द्वारा प्रकाशित एक नोटिस आमंत्रण पेशकश (एनआईओ) के अनुसार रिलायंस ने एक अप्रैल 2022 से एक साल की अवधि के लिए अपने कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक एसपी (पश्चिम) सीबीएम-2001/1 से प्रतिदिन 6.5 लाख मानक घन मीटर गैस की बिक्री के लिए उपयोगकर्ताओं से बोली मांगी है।

ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत पर 14 फीसदी प्रीमियम के आधार पर बोलियां मांगी गई हैं।

रिलायंस ने गैस की कीमत के लिए जो फार्मूला तय किया है उसके मुताबिक कच्चे तेल की वर्तमान कीमत पर गैस की न्यूनतम कीमत 14 अमरीकी डालर प्रति एमएमबीटीयू हो जाती है।

दूसरी ओर सरकार ने ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियों द्वारा उत्पादित गैस की कीमत इस समय 2.90 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments