scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस कैपिटल को दिसंबर तिमाही में 1,759 करोड़ रुपये का घाटा

रिलायंस कैपिटल को दिसंबर तिमाही में 1,759 करोड़ रुपये का घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही रिलायंस कैपिटल का दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 1,759 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 3,966 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि घाटा सितंबर 2021 में खत्म तिमाही के मुकाबले बढ़ गया है, तब कंपनी को 1,156 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 4,083 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की आय 4,890 करोड़ रुपये से कम है।

दिसंबर 2021 की तिमाही में कंपनी का खर्च 5,658 करोड़ रुपये रहा जो उसकी कमाई से ज्यादा है। दिसंबर 2020 में उसका खर्च 8,662 करोड़ रुपये और सितंबर 2021 में खत्म तिमाही में 6,981 करोड़ रुपये था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर 2021 में रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को हटा दिया था और नागेश्वर राव वाई को इसका प्रशासक नियुक्त किया था। प्रशासक के काम में सहायता के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया गया था।

दिसंबर माह की शुरुआत में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के आदेश के बाद कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई थी।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments