scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी अल्टिग्रीन में हिस्सेदारी खरीदी

रिलायंस ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी अल्टिग्रीन में हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी एवं समाधान कंपनी अल्टिग्रीन प्रॉपल्जन लैब्स प्राइवेट लि. में 50.16 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी ली है।

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा,‘‘कंपनी की पूर्ण अनुषंगी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) ने अल्टिग्रीन के साथ 100 रुपये के अंकित मूल्य के 34,000 श्रृंखला-ए शेयरों के अधिग्रहण के लिए करार किया है। यह सौदा 50.16 करोड़ रुपये का है।’’

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस निवेश के बदले उसे कितनी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हुई। यह लेनदेन मार्च 2022 में पूरा होगा।

बेंगलुरु की अल्टिग्रीन इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी और समाधान प्रदाता कंपनी है।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments